Site icon Channel 009

सागर से छिन रहा सौर ऊर्जा पार्क, अब दमोह में बनने की तैयारी

सागर: जिले में बनने वाला 1500 मेगावाट का सौर ऊर्जा पार्क चार साल बाद भी शुरू नहीं हो सका। 2022 के बजट में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली थी, लेकिन जमीन की समस्या के कारण यह प्रोजेक्ट अब दमोह में शिफ्ट होने की तैयारी में है।

जमीन की कमी बनी बाधा:
सागर की देवरी, केसली और गढ़ाकोटा तहसीलों में 8 जगहों पर 988 हेक्टेयर जमीन चिन्हित की गई थी, लेकिन यह जमीन वन विभाग और अन्य विभागों को आवंटित हो गई। अब तक सौर पार्क के लिए एक भी जमीन आवंटित नहीं हो पाई है।

बिजली उत्पादन और रोजगार का नुकसान:
1500 मेगावाट का यह प्लांट हर घंटे 15 लाख यूनिट बिजली बना सकता था। एक दिन में 1.5 करोड़ यूनिट बिजली उत्पन्न होती, जिससे सागर संभाग की बिजली समस्या खत्म हो जाती। इसके साथ ही 16,000 लोगों को निर्माण के दौरान और 1500 लोगों को स्थायी रोजगार मिलता।

चिन्हित की गई जगहें:

दमोह प्रशासन ने दिखाई रुचि:
दमोह कलेक्टर ने 1000 हेक्टेयर जमीन की मांग को मंजूरी देने की बात कही है। सागर में अब तक कोई जमीन नहीं मिली है, जबकि दमोह में जमीन आवंटन की प्रक्रिया तेजी से हो रही है।
– सत्येंद्र साहू, जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी

Exit mobile version