Site icon Channel 009

एक माह बाद भी बीएमओ की नई नियुक्ति नहीं, पुराना बीएमओ ही संभाल रहा काम

बीना: आगासौद सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉ. अरविंद गौर को आर्थिक अनियमितताओं के आरोप में एक माह पहले पद से हटाने का आदेश दिया गया था, लेकिन अब तक नए बीएमओ की नियुक्ति नहीं हो सकी है।

चार बार आदेश जारी, फिर भी नियुक्ति नहीं:
सीएमएचओ ने चार अलग-अलग डॉक्टरों को बीएमओ का प्रभार देने के आदेश जारी किए, लेकिन किसी ने भी अब तक जिम्मेदारी नहीं ली। हाल ही में डॉ. राजेश पस्तोर को बीएमओ नियुक्त किया गया, लेकिन लिपिक न होने की वजह से वे प्रभार नहीं ले पाए हैं।

लोगों में असमंजस:
एक ही पद के लिए बार-बार आदेश जारी होने से लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है कि आखिर बीएमओ है कौन।

डॉ. राजेश पस्तोर का बयान:
“मैंने 6 फरवरी को ज्वाइन कर लिया है, लेकिन लिपिक न होने से प्रभार नहीं मिल पाया है। लिपिक के आते ही प्रभार ले लूंगा।”

Exit mobile version