Site icon Channel 009

CG Election 2025: ग्रामीण वार्डों में ज्यादा वोटिंग, महिलाओं ने दिखाया उत्साह

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ नगर निगम चुनाव 2025 में शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण वार्डों में अधिक मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग शहर के अंतिम वार्ड 51 हल्दी में हुई, जहां 94.23% लोगों ने मतदान किया। वहीं, सबसे कम वोटिंग बलराम दास वार्ड 14 में हुई, जहां केवल 49.71% वोट पड़े।

नगर निगम राजनांदगांव के 51 वार्डों में कुल मतदान प्रतिशत 74.06% रहा। इसमें 75.16% पुरुष, 73.03% महिलाएं और 100% तृतीय लिंग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा जागरूकता
ग्रामीण वार्डों में 80% से अधिक मतदान हुआ। वार्ड 49 मोहड़ में 92.25% वोटिंग हुई। निर्वाचन आयोग ने ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया, जिससे वहां के मतदाता उत्साहित होकर मतदान केंद्र पहुंचे।

कुल मतदाता और वोटिंग आंकड़े
नगर निगम क्षेत्र में कुल 1,35,151 मतदाता हैं। इनमें से 1,00,187 लोगों ने वोट डाले।

कम मतदान के कारण
शहरी क्षेत्रों में पढ़े-लिखे लोग काम को प्राथमिकता देते हैं और वोटिंग के लिए कतार में खड़ा होना पसंद नहीं करते। कई युवा पढ़ाई या नौकरी के कारण दूसरे शहरों में रहते हैं और मतदान के लिए लौटना महंगा समझते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि उनके एक वोट से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जिससे वे मतदान में रुचि नहीं लेते।

Exit mobile version