Site icon Channel 009

गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा: डिवाइडर से टकराई कार, एक की मौत, दो घायल

गोरखपुर के चौरीचौरा में बुधवार को बारात आई थी। बारात में दूल्हे के घरवाले गहने लाना भूल गए थे, इसलिए तीन युवकों को गहने लाने के लिए दूल्हे की गाड़ी से मेंहदावल भेजा गया।

गुरुवार तड़के करीब 3:30 बजे, जब ये युवक गहने लेकर वापस लौट रहे थे, तभी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।

एक युवक की मौके पर मौत

इस हादसे में संतकबीरनगर जिले के सांडेकला गांव के उमेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आनंद गुप्ता और नितेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। कैंट पुलिस ने घायलों को एम्स गोरखपुर में भर्ती कराया और परिजनों को हादसे की जानकारी दी।

बारात से लौटते समय हुआ हादसा

बारात सांडेकला गांव से चौरीचौरा आई थी। गहने घर पर ही रह गए थे, जिसे लेने तीनों युवक मेंहदावल गए थे। लौटते समय MMMTU के पास बने ब्रेकर के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

परिवार में मचा कोहराम

हादसे की खबर सुनते ही मृतक और घायलों के परिवार वालों में कोहराम मच गया। सभी भागते हुए एम्स गोरखपुर पहुंचे। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि सूचना मिलते ही कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Exit mobile version