इनामी आरोपी ने किया सरेंडर
गुरुवार को एक लाख के इनामी आरोपी कमलेश यादव ने आजमगढ़ न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। उस समय जिले की पुलिस संत रविदास जयंती की तैयारियों में व्यस्त थी। पुलिस और एसटीएफ कई दिनों से कमलेश यादव की तलाश कर रही थी, लेकिन बिना किसी को खबर हुए उसने कोर्ट में सरेंडर कर सबको चौंका दिया।
कैसे बढ़ा इनाम?
18 जुलाई 2023 को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने इन चारों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। बाद में डीआईजी ने इनाम बढ़ाकर 50 हजार कर दिया। हाल ही में वाराणसी एडीजी ने कमलेश यादव पर इनाम बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया था।
पुलिस करती रह गई तलाश
आजमगढ़ पुलिस और एसटीएफ लगातार कमलेश यादव को पकड़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसने चुपचाप कोर्ट में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगी और आरोपी ने बड़ी चालाकी से कानून के सामने सरेंडर कर दिया।