Site icon Channel 009

राजस्थान की कृषि मंडियों में होंगे विकास कार्य, 24 करोड़ रुपए मंजूर

जयपुर। किसानों और व्यापारियों की सुविधा के लिए राजस्थान की कृषि उपज मंडी समितियों में विकास कार्य किए जाएंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसके लिए 24 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।

मुख्यमंत्री ने लालसोट, भवानीमंडी, देवली और कोटपूतली की मंडियों में आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए 7.27 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इसके अलावा, लूणकरणसर, श्रीकरणपुर, बीकानेर, पूगल रोड, खाजूवाला, श्रीमाधोपुर, नोखा, श्रीडूंगरगढ़ और पदमपुर की मंडियों तक पहुंचने के लिए सड़कों के निर्माण पर 16.73 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

इस राशि से मंडियों में सुविधाएं बढ़ेंगी और किसानों व व्यापारियों को लाभ मिलेगा। संपर्क सड़कों के बनने से किसानों की मंडी तक पहुंच आसान होगी और समय व ईंधन की बचत होगी।

Exit mobile version