Site icon Channel 009

चिटफंड कंपनी संचालक शिव झारिया के घर EOW का छापा, नगर परिषद कर्मचारी भी आरोपी

जबलपुर EOW की बड़ी कार्रवाई
मध्य प्रदेश के मंडला जिले में जबलपुर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शनिवार सुबह चिटफंड कंपनी संचालक शिव झारिया के घर छापा मारा। हैरानी की बात यह है कि शिव झारिया बिछिया नगर परिषद में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी भी है।

पहले से 96 लाख गबन के केस में जमानत पर
शिव झारिया, जो शिवंसी इंडिया निधि लिमिटेड नाम की चिटफंड कंपनी चला रहा था, पहले से ही 96 लाख रुपए के गबन के मामले में जमानत पर है।

EOW की छापेमारी
शनिवार सुबह 6 बजे से ईओडब्ल्यू की टीम ने मंडला स्थित शिव झारिया के घर छापा मारा। टीम ने घर में मौजूद दस्तावेज, कारें और अन्य कीमती सामान की जांच शुरू की।

कार्रवाई में बड़ी टीम शामिल
EOW की इस कार्रवाई में 4 डीएसपी, 4 इंस्पेक्टर, 1 एसआई समेत 17 सदस्यों की टीम शामिल थी। साथ ही, स्थानीय प्रशासन के 2 अधिकारी, 1 डॉक्टर और जिला पुलिस बल भी मौजूद रहा।

चिटफंड कंपनी का संचालन
शिव झारिया, जो नगर परिषद में कर्मचारी है, शिवंसी इंडिया निधि लिमिटेड नाम की चिटफंड कंपनी भी चला रहा था। फिलहाल, ईओडब्ल्यू दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version