Site icon Channel 009

JKK में 9 दिन का किताबों का मेला, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव करेंगे उद्घाटन

जयपुर में पत्रिका बुक फेयर की शुरुआत
जयपुर के जवाहर कला केंद्र (JKK) में शनिवार से पत्रिका बुक फेयर 2025 का आगाज होगा। इस मेले का उद्घाटन शाम 4 बजे केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव करेंगे। यह मेला 23 फरवरी तक चलेगा, जिसमें नौ दिनों तक किताबों पर चर्चा और विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

क्या-क्या होगा बुक फेयर में?

पहले दिन का खास कार्यक्रम

दो लाख से ज्यादा किताबें होंगी प्रदर्शित
बुक फेयर में दो लाख से अधिक लेखकों की किताबें प्रदर्शित की जाएंगी।

खाने-पीने का भी खास इंतजाम
फेयर में अलग से फूड कोर्ट भी होगा, जहां युवा और पुस्तक प्रेमी विभिन्न व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे

रेडियो पर जाने का मौका

बुक लवर्स के लिए यह 9 दिन का मेला ज्ञान और मनोरंजन से भरपूर रहेगा!

Exit mobile version