Site icon Channel 009

राजस्थान में यूनानी अस्पतालों की हालत खराब, दवाओं की भारी कमी

पाली। राजस्थान में यूनानी चिकित्सा पद्धति के 468 अस्पताल हैं, लेकिन सरकार की अनदेखी से इनकी हालत बेहद खराब है। मरीजों को सिर्फ 2 रुपए की दवा मिलती है। अगर एक अस्पताल में सालभर में 10 हजार मरीज आते हैं, तो कुल मिलाकर 20 हजार रुपए की दवा ही दी जाती है।

दवाओं की कमी से जूझ रहे अस्पताल

पाली का यूनानी अस्पताल ढाई साल से बंद

कम बजट, बड़ी समस्या

यूनानी अस्पतालों के आंकड़े

सरकार की अनदेखी से यूनानी चिकित्सा पद्धति संकट में है। मरीजों को बेहतर इलाज और पर्याप्त दवाएं देने के लिए बजट बढ़ाना बेहद जरूरी है।

Exit mobile version