क्या-क्या हुआ घोटाला?
- अपने गांव कुंवरपुर की निजी कृषि जमीन पर 26.92 लाख रुपये से नाली बनवाई।
- ससुर भजन सिंह और पति गुरुभाग सिंह के स्वामी एजुकेशनल स्कूल में 17.14 लाख रुपये से 150 मीटर लंबी आरसीसी सड़क बनवाई।
सरकारी पैसे से गाड़ी खरीदी और कमाई भी की
- गुरुभाग सिंह ने अपने भाई के नाम पर स्कॉर्पियो कार खरीदी और उसे जिला पंचायत में किराए पर लगाकर 23 लाख रुपये सरकारी खजाने से कमाए।
बेनामी संपत्तियां खरीदी गईं
- कुंवरपुर, अभयपुर और माधोपुर में 0.12 एकड़ जमीन
- पूरनपुर हाईवे पर 2 करोड़ की 2 एकड़ जमीन
- 5 करोड़ की अग्रवाल राइस मिल
- लखनऊ में 80 लाख का फ्लैट और 40 लाख का प्लॉट
- रिश्तेदारों की गिरवी रखी जमीन भी खरीदी।
जांच दबाने की कोशिश
जांच शुरू होते ही 13 फरवरी 2025 को जिला पंचायत अध्यक्ष के पति ने फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया। इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य सचिव मनोज सिंह को की गई है।
(यह खबर आरोपों पर आधारित है, पत्रिका इसकी पुष्टि नहीं करता।)