789 स्कूलों में अपार आईडी का काम अधूरा
पलेरा और जतारा के 789 स्कूलों में करीब 94,000 बच्चों की अपार आईडी बननी है, लेकिन अब तक पलेरा में 47% और जतारा में सिर्फ 43% आईडी ही बन पाई हैं। धीमी रफ्तार के कारण दोनों जनपदों के शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है। इससे शिक्षक अब छात्रों के घर जाकर आधार और समग्र आईडी की गलतियों को ठीक कराने में जुट गए हैं।
आधार अपडेट में आ रही दिक्कतें
अभिभावकों ने बताया कि अपार आईडी बनाने के लिए माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और समग्र आईडी की जरूरत थी, लेकिन बच्चों के पहचान पत्रों में नाम, जन्मतिथि और जाति जैसी गलतियों के कारण आवेदन निरस्त हो रहे हैं। वहीं, क्षेत्र में कम आधार केंद्र होने की वजह से लोग समय पर सुधार नहीं करवा पा रहे हैं।