यह हादसा रविवार को हुआ, जब रामचरण और उसके भतीजे प्रेमलाल, दोनों स्कूटी पर सब्जी लेने के लिए जा रहे थे। उनके साथ संतोष कुमार भी था। रास्ते में रिस्दी-बरबसपुर रिंग रोड पर कुरुडीह मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इस टक्कर में तीनों सड़क पर गिर गए। रामचरण और प्रेमलाल ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। संतोष कुमार की जान बाल-बाल बच गई।
रामचरण के घर में उस दिन बच्चे के छट्ठी का कार्यक्रम था। वे सब्जी लेने के लिए जा रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और नाराजगी जताते हुए कुरुडीह मोड़ पर चक्काजाम कर दिया। इससे गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और लोगों को समझाकर सड़क से हटाया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका।