Site icon Channel 009

किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान: MLA से मंत्री और फिर मुख्यमंत्री बनने की चाहत करता है परेशान

राजस्थान की राजनीति में भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर अपने बयान के कारण सुर्खियों में हैं। रविवार को करौली जिले के हिंडौन में एक जैन समाज के कार्यक्रम में उन्होंने एक बयान दिया, जिसने राजनीतिक चर्चाओं को जन्म दे दिया।

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इंसान की चाहत कभी खत्म नहीं होती और यह उसकी शांति भंग कर देती है। उन्होंने कहा कि जब किसी के मन में ज्यादा चाहत होती है, जैसे कि MLA बनना, फिर मंत्री और फिर मुख्यमंत्री बनने की इच्छा पैदा होती है, तो यही चाहत उसे परेशान करती है।

किरोड़ी लाल मीणा ने समाज में बढ़ती नैतिक गिरावट पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आजकल रिश्तों में कमजोरी आ गई है, जैसे भाई-भाई, बाप-बेटे और बहन-भाई के रिश्तों में भी दूरियां आ गई हैं। उन्होंने समाज में रोज़ नैतिक गिरावट से जुड़ी खबरों की ओर भी इशारा किया।

उन्होंने सोशल मीडिया, रोबोटिक्स और नई तकनीकों के प्रभाव पर भी बात की। मीणा ने कहा कि आजकल का जमाना AI और सोशल मीडिया का है। उन्होंने एक तपस्वी संत का उदाहरण देते हुए कहा कि वे माइक और एसी का इस्तेमाल नहीं करते, जो उनके लिए प्रेरणादायक है।

किरोड़ी लाल मीणा के इस बयान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। हाल ही में उन्होंने अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगाए थे, जिस पर भाजपा ने उन्हें नोटिस जारी किया था। अब उनके इस बयान को लेकर राजनीति में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

Exit mobile version