यह हादसा इटावा जिले के जसवंत नगर थाना क्षेत्र में हुआ। कार और ट्रक की टक्कर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतक और घायल सभी लोग भरतपुर, राजस्थान के निवासी थे और प्रयागराज से महाकुंभ स्नान करके वापस लौट रहे थे।
पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उनके परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी है।