Site icon Channel 009

एमपी में बन रही सबसे लंबी रिंग रोड, मंत्री गडकरी ने लिया प्रोजेक्ट की जानकारी

मध्यप्रदेश में सबसे लंबी 118 किमी लंबी रिंग रोड के निर्माण कार्य की समीक्षा केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने की। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि रिंग रोड के फेज-1, 2, 3 और 4 का काम मार्च 2026 तक पूरा हो जाएगा। वहीं, फेज-5 का निर्माण कार्य दिसंबर 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है।

एनएचएआई के अधिकारियों ने मंत्री गडकरी को फेज-1 में बन रहे मेजर ब्रिज और अंडरपास के निर्माण कार्य की जानकारी दी। हालांकि, नर्मदा नदी पर बन रहा 1 किमी लंबा आइकॉनिक ब्रिज अभी भी निर्माणाधीन है और इसे पूरा होने में कुछ समय लगेगा।

बैठक में यह भी बताया गया कि जबलपुर से कटंगी होते हुए दमोह तक 43 किमी लंबी दो लेन सड़क का निर्माण जल्द शुरू होगा। इस सड़क पर 360 करोड़ की लागत आएगी और इसे तीन पैकेज में बनाया जाएगा। पहले पैकेज के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं, जबकि बाकी दो पैकेज के लिए टेंडर जल्द जारी किए जाएंगे।

गडकरी के जबलपुर आगमन पर डुमना एयरपोर्ट पर सांसद आशीष दुबे, विधायक अजय विश्नोई, नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल और अन्य स्थानीय नेता उनका स्वागत करने पहुंचे।

Exit mobile version