पहला मामला:
पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से रायपुर गांजा तस्करी के लिए लाया जा रहा है। पुलिस ने जोगनीपाली के पास एक संदेहास्पद स्कूटी को रोका। जांच में स्कूटी में 7.920 किलो गांजा पाया गया। इस गांजे को तस्करी कर रहे आरोपी कमलेश्वर उर्फ कामेश यादव (42), निवासी रायपुर और उसके साथी अवध बिहारी लाल श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया।
दूसरा मामला:
कोमाखान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टेमरी नाका में एक बाइक सवार को पकड़ा। बाइक पर सवार दो आरोपियों देवेंद्र सिन्हा (19) और अमन वर्मा (20) से 3 किलो गांजा बरामद किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक जेल भेज दिया गया।