उमंग सिंघार ने राज्य सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने मंत्री गोविंद राजपूत पर आरोप लगाया कि उन्होंने परिवहन विभाग के रैकेट को संभालते हुए करोड़ों की कमाई की और इसके जरिए कई संपत्तियां खरीदीं। साथ ही यह भी आरोप है कि राजपूत ने पत्नी और बच्चों के नाम पर 400 करोड़ रुपए की संपत्ति खरीदी।
बीजेपी ने इस मामले पर पलटवार करते हुए उमंग सिंघार को भ्रष्टाचारी बताया और आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार में मंत्री रहते हुए उन्होंने भी भ्रष्टाचार किया था। बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सिंघार पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वह खुद भी कई मामलों में घिरे हुए हैं।