हादसा श्योपुर जिले के बारां हाइवे पर
यह घटना श्योपुर जिले के बारां हाइवे पर ग्राम अजापुरा के पास हुई। सुबह करीब 7 बजे नरेश प्रजापति अपने दो बच्चों के साथ पोहे का ठेला लगा रहा था। इस दौरान, एक कार को बचाने के चक्कर में डंपर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बैठे नरेश की चपेट में आ गया।
बच्चों को बचाया, लेकिन खुद नहीं बच सके
नरेश ने जैसे ही डंपर को अपनी ओर आते देखा, उसने तुरंत अपने बच्चों को खेत की ओर धकेल दिया और उन्हें बचा लिया। खुद भी भागने का प्रयास किया, लेकिन उसका पैर फिसल गया और वह डंपर की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
डंपर ड्राइवर को निकाला गया, हालत गंभीर
पुलिस और स्थानीय लोगों ने तीन घंटे की मेहनत के बाद डंपर के ड्राइवर को केबिन से बाहर निकाला। वह गंभीर रूप से घायल था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।