Site icon Channel 009

महाकुंभ में फिर लगी आग, दमकल ने पाया काबू, महीने भर में 5वीं घटना

प्रयागराज के महाकुंभ में सोमवार को एक बार फिर आग लग गई। ये आग सेक्टर-8 में लगी, लेकिन दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

कहां लगी आग?
आग श्री कपि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति के शिविरों में लगी, जिससे दोनों शिविरों के दो-दो तंबू जल गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि आग मामूली थी और जल्दी ही बुझा दी गई।

महीने भर में 5वीं आग की घटना
महाकुंभ मेले में एक महीने के भीतर यह पांचवीं बार आग लगी है। इससे पहले 15 फरवरी को भीषण आग लगी थी, जिसमें कई श्रद्धालुओं के पैसों से भरे बैग जल गए थे।

पहले कब-कब लगी आग?

भीड़ बढ़ रही, अब तक 53.88 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे
महाकुंभ का आज 36वां दिन है और अब तक 53.88 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं। भीड़ लगातार बढ़ रही है, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की जा रही है।

Exit mobile version