Site icon Channel 009

गुरु के बिना जीवन अधूरा: विरंजन सागर

पद्माकर स्कूल में मनाया गया गुरु उपकार दिवस

रविवार को पद्माकर स्कूल प्रांगण में गुरु उपकार दिवस मनाया गया। इस मौके पर उपाध्याय विरंजन सागर महाराज ने कहा, “जिसके जीवन में गुरु नहीं होता, उसका जीवन अधूरा रहता है। गुरु का होना जीवन को कल्याण के मार्ग पर ले जाता है। हमें अपने जीवन में गुरु के उपकार कभी नहीं भूलने चाहिए।”

महाराज ने कहा कि जैसे गृहस्थ जीवन में कुछ खास दिन महत्वपूर्ण होते हैं, वैसे ही संतों के जीवन में गुरु उपकार दिवस का विशेष महत्व है।

Exit mobile version