Site icon Channel 009

झांसी: ऑटो में 18 सवारी देख हैरान हुए दरोगा, ड्राइवर बोला- ये तो रोज का काम

झांसी में 18 सवारियों से भरा ऑटो देख पुलिस दंग
झांसी में एक ऑटो में 18 सवारियों को देखकर दरोगा हैरान रह गए। उन्होंने ऑटो को सीज कर लिया। जब ड्राइवर से पूछा कि इतनी सवारी कैसे बैठाई, तो उसने कहा, “ये तो हमारा रोज का काम है।” ड्राइवर ने सभी सवारियों को फिर से बैठाकर भी दिखाया।

क्या है पूरा मामला?
राजगढ़ के रहने वाले ऑटो ड्राइवर रूप सिंह यादव रविवार को भेसला गांव के 18 लोगों को शादी से घर छोड़ने जा रहे थे। शादी का काम रात 1:30 बजे तक चला, जिसके बाद रूप सिंह सभी को लेकर भेसला के लिए निकल पड़े।

रास्ते में पुलिस ने पकड़ा
बरुआसागर के चौक बाजार में गश्त कर रहे थानाध्यक्ष शिवजीत सिंह राजावत ने उन्हें रोक लिया। जांच में पाया गया कि ऑटो में कुल 19 लोग थे, जिनमें ड्राइवर भी शामिल था। चालक सीट पर 3 लोग, बीच की सीट पर 10 और पीछे सामान रखने की जगह पर 6 लोग बैठे थे। ज्यादा सवारी होने के कारण पुलिस ने ऑटो को थाने ले जाकर सीज कर दिया।

Exit mobile version