करीब डेढ़ साल पहले राजस्थान सरकार ने विधानसभा के पीछे 90 करोड़ रुपए की लागत से कॉन्स्टिट्यूशन (संविधान) क्लब का उद्घाटन किया था, लेकिन अब तक यह क्लब शुरू नहीं हो सका है। दिल्ली की तर्ज पर बने इस क्लब में कई विधायकों और अन्य लोगों ने सदस्यता ली है, लेकिन अब तक यह सवाल बना हुआ है कि क्लब आखिर कब शुरू होगा।
सदस्यता ली, लेकिन क्लब शुरू नहीं हुआ
अब तक करीब 450 लोगों ने इस क्लब की सदस्यता ली है, और उन्होंने डेढ़ से दस लाख रुपये जमा कराए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने 22 सितंबर 2023 को इस क्लब का उद्घाटन किया था। उस समय यह दावा किया गया था कि नवम्बर 2023 तक क्लब शुरू हो जाएगा, लेकिन अब तक यह काम पूरा नहीं हुआ है।
क्लब का निर्माण 2021 में शुरू हुआ था
साल 2021 में राजस्थान सरकार के निर्देश पर जयपुर विकास प्राधिकरण ने इस क्लब के निर्माण के लिए जमीन आरक्षित की थी। 9 फरवरी 2022 को गहलोत ने इसका शिलान्यास किया था, लेकिन समय पर काम पूरा नहीं हो सका।
क्लब में मिलेगी लग्जरी सुविधाएं
इस क्लब में आधुनिक सुविधाओं के साथ रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी, जिम, बैडमिंटन कोर्ट, टेनिस कोर्ट और 20 ठहरने के कमरे बनाए गए हैं।
जल्द शुरू होने का दावा
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि पिछले सरकार ने जल्दबाजी में इसका उद्घाटन किया था, जबकि काम पूरा नहीं हुआ था। अब क्लब के तकनीकी काम पूरा हो चुके हैं और यह मार्च तक शुरू हो सकता है।