ACB ने लॉकर से निकाले 5 करोड़ के गहने
सोमवार को एसीबी टीम ने मित्तल और उनकी पत्नी के साथ बैंक जाकर उनके लॉकर की जांच की। इसमें से 1.5 किलो सोना और 4.5 किलो चांदी के गहने बरामद हुए, जिनकी कीमत 5 करोड़ रुपए से ज्यादा है। आज (मंगलवार) को एसीबी दूसरा लॉकर खोलेगी।
6 शहरों में छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति बरामद
एसीबी ने जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, ब्यावर और फरीदाबाद में मित्तल के ठिकानों पर छापा मारा। मित्तल की कुल 4.02 करोड़ रुपए की संपत्ति पाई गई, जो उनकी आय से 200 गुना ज्यादा है।
- जयपुर के घर से 50 लाख नकद, आधा किलो सोना, 1.5 किलो चांदी और 1 करोड़ के 4 प्लॉट के कागज मिले।
- उदयपुर में 1.34 करोड़ के 9 प्लॉट,
- ब्यावर-अजमेर में 3 प्लॉट,
- 18 बैंक खातों में 40 लाख रुपए,
- म्यूचुअल फंड में 50 लाख का निवेश मिला।
ACB को मिली थी शिकायत
ACB को मित्तल के खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति की शिकायत मिली थी। जांच में उनके भाई अंकुर मित्तल (फरीदाबाद), उदयपुर ऑफिस और जोधपुर PWD ऑफिस में भी छापे मारे गए।
आज भी जांच जारी रहेगी और दूसरे लॉकर से भी संपत्ति बरामद होने की उम्मीद है।