कैसे हुआ खुलासा?
राजेंद्र नगर और टिकरापारा इलाके में लगातार चोरियां हो रही थीं। पुलिस की एसीसीयू टीम ने जांच शुरू की और शातिर चोर रितिक वर्मा पर शक हुआ, क्योंकि वह हाल ही में काफी खर्च कर रहा था। सीसीटीवी फुटेज में भी वह घटना स्थल के पास नजर आया।
चोरों ने कबूली 8 चोरियां:
पुलिस पूछताछ में रितिक ने कबूल किया कि उसने अपने दोस्त मयंक सोनी के साथ मिलकर राजेंद्र नगर, पुरानी बस्ती और टिकरापारा में 8 चोरियां की हैं। पुलिस ने आरोपियों से 33 ग्राम सोना, 329 ग्राम चांदी और एक पल्सर बाइक बरामद की है।
ज्वेलरी दुकानदार भी गिरफ्तार:
आरोपियों ने बताया कि चोरी के जेवर उन्होंने डंगनिया के महादेव ज्वेलर्स के मालिक अशोक कुमार सोनी को बेचे थे। पुलिस ने अशोक कुमार को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस की मुस्तैदी से शहर में बढ़ती चोरियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है।