Site icon Channel 009

सीएमओ में फिर हुआ काम का बंटवारा, 19 अफसरों की नई टीम बनी

भोपाल: मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में 8 महीने बाद फिर से कामों का बंटवारा हुआ है। अब 19 अफसरों की नई टीम बनाई गई है, जो नए सिरे से काम करेगी।

डॉ. राजेश राजौरा को बड़ी जिम्मेदारी:
अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा को उनके पुराने कामों के साथ सिंहस्थ 2028 की तैयारियों की जिम्मेदारी भी दी गई है। पहले यह जिम्मेदारी सचिव भरत यादव के पास थी।

सीएमओ की नई टीम:
नई टीम में एक भी प्रमुख सचिव नहीं है, जबकि पहले 2 प्रमुख सचिव थे। अब उनके काम सचिव सिबि चक्रवर्ती, डॉ. इलैयाराजा टी और 4 अपर सचिवों को सौंपे गए हैं। नई टीम में कुल 19 अफसर हैं, जबकि पहले 26 थे।

मुख्य अफसरों की जिम्मेदारियां:

  • डॉ. राजेश राजौरा (एसीएस): सिंहस्थ 2028 की तैयारी और पुराने काम।
  • सिबि चक्रवर्ती (सचिव): 18 विभाग और ग्वालियर, चंबल व सागर संभाग का समन्वय।
  • डॉ. इलैयाराजा टी (सचिव): सीएम के दिल्ली दौरे, भोपाल, शहडोल, नर्मदापुरम संभाग और 17 अन्य विभाग।
  • चंद्रशेखर वालिम्बे (अपर सचिव): सरकारी और अशासकीय नियुक्तियां, 18 विभाग और जरूरी मामलों की जानकारी सीएम तक पहुंचाना।
  • अरुण परमार (अपर सचिव): गृह, जेल, मुलाकात और दौरों से जुड़े काम।
  • अरविंद कुमार दुबे (अपर सचिव): डॉ. राजौरा की मदद और सीएम की बैठकों से जुड़े काम।
  • लक्ष्मण मरकाम (अपर सचिव): आवंटित विभागों में कामों का अध्ययन और सुझाव।

क्यों हुआ बदलाव?
जून 2024 में कामों का बंटवारा हुआ था, लेकिन पीएस संजय कुमार शुक्ला और राघवेंद्र कुमार सिंह को अन्य विभागों में भेज दिया गया। भरत यादव को सड़क विकास निगम का एमडी बना दिया गया। तब से ही सीएमओ में नए सिरे से काम बांटने की चर्चा थी, जिसे अब पूरा कर लिया गया है।

Exit mobile version