Site icon Channel 009

स्वच्छ सर्वेक्षण की बैठक में खानापूर्ति, फीडबैक के नाम पर सिर्फ मोबाइल नंबर लिए गए

जयपुर: स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए हेरिटेज नगर निगम में सोमवार को एक बैठक हुई। बैठक में काम की बात कम और खानापूर्ति ज्यादा हुई। आयुक्त अरुण कुमार हसीजा ने अधिकारियों को फील्ड में जाकर 25 लोगों से फीडबैक लेने के निर्देश दिए थे, लेकिन फीडबैक के नाम पर अधिकारियों ने सिर्फ लोगों के नाम और मोबाइल नंबर ही लिखकर लाए।

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि शहरवासी व्यवस्था को पहले से बेहतर मान रहे हैं और डोर टू डोर हूपर समय पर आ रहा है। हालांकि, कुछ स्थानों पर हेल्पर की समस्याओं का जिक्र किया गया।

आयुक्त ने रिव्यू बैठक बुलाई
आयुक्त हसीजा ने 16 फरवरी को अधिकारियों को एक संदेश भेजा था, जिसमें उन्होंने 17 फरवरी को सुबह आठ बजे घर से निकलने और आवासीय कॉलोनियों में जाकर लोगों से फीडबैक लेने का निर्देश दिया था। अधिकारी कॉलोनियों में जाकर हूपर के पीछे अपनी गाड़ी लगाकर निवासियों से फीडबैक लें, ऐसा भी लिखा था।

फीडबैक में क्या हुआ
अधिकांश अधिकारियों ने 25 लोगों का फीडबैक लेने के नाम पर केवल उनके मोबाइल नंबर लेकर लौट आए। कुछ अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से बात की, जिसमें हूपर के समय पर न आने, झाड़ू न लगाने और कचरा घरों से न उठाने की समस्याएं सामने आईं।

Exit mobile version