रविकान्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निवेश करारों को तय समय सीमा के भीतर धरातल पर उतारने के लिए प्रोएक्टिव तरीके से काम करें।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, जो खान मंत्री भी हैं, के नेतृत्व में माइनिंग सेक्टर में बड़े स्तर पर निवेश प्रस्ताव हस्ताक्षरित हुए हैं। 1000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्तावों की प्रगति की समीक्षा मुख्यमंत्री स्तर पर की जा रही है, जबकि 100 से 1000 करोड़ रुपए तक के निवेश करारों की प्रगति की समीक्षा मुख्य सचिव द्वारा की जा रही है।
जयपुर। राइजिंग राजस्थान के दौरान खनन क्षेत्र से जुड़े 30 हजार करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू अब धरातल पर उतरने लगे हैं। प्रमुख शासन सचिव, माइंस एवं पेट्रोलियम टी. रविकान्त ने बताया कि राइजिंग राजस्थान के दौरान खनन क्षेत्र के कुल 45 एमओयू साइन किए गए थे, जिनमें से 20 एमओयू एक हजार करोड़ रुपए से अधिक के हैं और 25 एमओयू 100 करोड़ रुपए से एक हजार करोड़ रुपए तक के हैं।
रविकान्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निवेश करारों को तय समय सीमा के भीतर धरातल पर उतारने के लिए प्रोएक्टिव तरीके से काम करें।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, जो खान मंत्री भी हैं, के नेतृत्व में माइनिंग सेक्टर में बड़े स्तर पर निवेश प्रस्ताव हस्ताक्षरित हुए हैं। 1000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्तावों की प्रगति की समीक्षा मुख्यमंत्री स्तर पर की जा रही है, जबकि 100 से 1000 करोड़ रुपए तक के निवेश करारों की प्रगति की समीक्षा मुख्य सचिव द्वारा की जा रही है।