Site icon Channel 009

एमपी में दो बड़े शहरों के बीच बन रही नई रेल लाइन, ट्रेनें जल्द दौड़ेंगी

मध्यप्रदेश के राजगढ़ में रामगंज मंडी से भोपाल तक बनने वाली रेल लाइन पर काम तेजी से चल रहा है। इस साल फरवरी के बाद, जून महीने में इस रेल लाइन के जरिए ट्रेन को राजगढ़ तक लाने की योजना है। इस नई रेल लाइन का काम पिछले दो सालों से तेजी से चल रहा है और अब 20 फरवरी को खिलचीपुर रेलवे स्टेशन तक मालगाड़ी की आवाजाही शुरू हो जाएगी।

रेल प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि वे रेल लाइन के पास से मवेशी और पाइपलाइन हटा लें ताकि काम में कोई रुकावट न आए। अगर 20 फरवरी को मालगाड़ी का संचालन ठीक से हो गया तो जल्द ही झालवाड़ से राजगढ़ के लिए यात्री ट्रेन भी चलने लगेगी।

हालांकि, कुछ कामों में देरी भी हो रही है। खुजनेर रोड पर ओवरब्रिज और राजगढ़ में पाटन रोड को जोड़ने वाले ओवरब्रिज का काम धीमा चल रहा है, जिससे लक्ष्य में कठिनाई आ रही है। इसके अलावा, शिवधाम कालोनी के पास पुल के निर्माण में भी समय लग रहा है।

इसके बावजूद, रेल लाइन पर काम तेजी से हो रहा है और जनवरी 2026 तक ब्यावरा तक ट्रेन चलने की उम्मीद है। ब्यावरा को रामगंज मंडी से जोड़ने के बाद इंदौर और गुना से आने वाली ट्रेनें भी इस रूट पर चलने लगेगी। पूरी रेल लाइन पर ट्रेन चलाने के लिए 2028 तक का समय लग सकता है।

Exit mobile version