ज्ञापन में बताया गया कि राज्य सरकार ग्राम पंचायतों की सीमाओं में बदलाव, विभाजन और नव सृजन के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। कोडक्या गांव, जो वर्तमान में आजन्दा ग्राम पंचायत का हिस्सा है, की दूरी मुख्यालय से 6 किमी है, जबकि अन्य गांवों से इसकी दूरी कम है। कोडक्या गांव की आबादी दो हजार से ज्यादा है और इसके पास बोयाखेड़ा, खेड़ली बंधा और देवपुरा गांवों की आबादी भी करीब चार हजार हो रही है।
गांवों की बढ़ती आबादी और दूर-दराज होने के कारण कोडक्या को एक अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग की गई है। इससे ग्रामीणों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। इस ज्ञापन में उपसरपंच कृष्ण मुरारी गोचर, वार्डपंच नरेश गुर्जर, हेमराज, सुखचंद जांगिड़, द्वारकीलाल गुर्जर, और सत्यनारायण सहित अन्य लोग शामिल थे।