Site icon Channel 009

कोडक्या को नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग

क्षेत्र के आजन्दा ग्राम पंचायत से जुड़े कोडक्या गांव के ग्रामीणों और वार्डपंचों ने उपसरपंच कृष्ण मुरारी गोचर के नेतृत्व में कापरेन उपतहसील में नायब तहसीलदार को जिला कलक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में कोडक्या को एक नई ग्राम पंचायत बनाए जाने की मांग की गई है।

ज्ञापन में बताया गया कि राज्य सरकार ग्राम पंचायतों की सीमाओं में बदलाव, विभाजन और नव सृजन के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। कोडक्या गांव, जो वर्तमान में आजन्दा ग्राम पंचायत का हिस्सा है, की दूरी मुख्यालय से 6 किमी है, जबकि अन्य गांवों से इसकी दूरी कम है। कोडक्या गांव की आबादी दो हजार से ज्यादा है और इसके पास बोयाखेड़ा, खेड़ली बंधा और देवपुरा गांवों की आबादी भी करीब चार हजार हो रही है।

गांवों की बढ़ती आबादी और दूर-दराज होने के कारण कोडक्या को एक अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग की गई है। इससे ग्रामीणों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। इस ज्ञापन में उपसरपंच कृष्ण मुरारी गोचर, वार्डपंच नरेश गुर्जर, हेमराज, सुखचंद जांगिड़, द्वारकीलाल गुर्जर, और सत्यनारायण सहित अन्य लोग शामिल थे।

Exit mobile version