मुकेश नायक ने आगे कहा कि पंडित शास्त्री को रामचरितमानस, भागवत और वैदिक परंपराओं का कोई ज्ञान नहीं है। उन्होंने कहा, “वे जिस तरह से भागवत का प्रचार कर रहे हैं, उसे देखकर मुझे शर्म आती है। उनका ज्ञान हमारे धर्म ग्रंथों और ऋषि परंपरा का मजाक उड़ाता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ में हुई मौतों पर शास्त्री ने उपहास किया था, यह दर्शाता है कि उन्हें धर्म और मोक्ष के बारे में कोई समझ नहीं है।
कांग्रेस नेता ने बागेश्वर धाम को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे रामचरितमानस, भागवत या किसी भी वैदिक विषय पर चर्चा करना चाहते हैं, तो मंच पर आकर मुझसे जवाब दें। अगर वे मेरे सवालों का सही जवाब दे पाए तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। यदि वे नहीं दे पाए तो उन्हें अपना मुंडन करवाना होगा।