सड़क पर थूका तो लगवाई उठक-बैठक
- महाराज बाड़ा इलाके में निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति को सड़क पर थूकते हुए पकड़ा गया।
- नगर निगम अधिकारियों ने उसे वहीं पर उठक-बैठक लगवाई और आगे से ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी।
लोगों की दो अलग राय
- कुछ लोगों का कहना है कि जुर्माना लगाना सही रहेगा, लेकिन ऐसे सार्वजनिक रूप से अपमान नहीं किया जाना चाहिए।
- कुछ लोगों ने इस सजा का समर्थन किया, क्योंकि उनका मानना है कि ऐसे सख्त कदम जरूरी हैं ताकि लोग सुधरें।
खुद किया सफाई का काम
- निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिश्नर को ट्रांसफार्मर के नीचे कचरा मिला।
- कर्मचारियों ने बताया कि करंट के डर से वहां सफाई नहीं कर पाते।
- इस पर कमिश्नर ने खुद हाथों से कचरा उठाया और झाड़ू लगाकर सफाई की, जिससे लोगों को सुरक्षित सफाई करने का तरीका बताया।
गंदगी पर अधिकारियों को नोटिस
- विक्टोरिया मार्केट, सुभाष मार्केट, सर्राफा और नजरबाग मार्केट में गंदगी मिलने पर सीएचओ, एचओ, एएचओ और डब्ल्यूएचओ को फटकार लगाई गई और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
- डोर-टू-डोर कचरा वाहन का ढक्कन खुला होने से सड़क पर कचरा फैलते देख चालक को भी चेतावनी दी गई।
अब रहें सतर्क!
नगर निगम की इस कड़ी कार्रवाई से साफ है कि ग्वालियर में सफाई अभियान को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इसलिए सड़कों पर गंदगी फैलाने से बचें, वरना उठक-बैठक और जुर्माने के लिए तैयार रहें!