Site icon Channel 009

एमपीपीएससी परीक्षा का आयोजन, कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षा रविवार को दो पालियों में आयोजित की गई। परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2:15 बजे से 4:15 बजे तक चली। जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां 1780 पंजीकृत छात्रों में से 1491 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 289 छात्र अनुपस्थित रहे।

शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम

परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार तैनात किए गए थे। नकल रोकने के लिए उड़नदस्ते भी बनाए गए।

परीक्षा केंद्रों की उपस्थिति रिपोर्ट

  1. शासकीय उच्चतर माध्यमिक बहु उद्देशीय विद्यालय क्रमांक-2

    • पहली पाली: 440 में से 367 छात्र उपस्थित, 73 अनुपस्थित
    • दूसरी पाली: 440 में से 363 छात्र उपस्थित, 77 अनुपस्थित
  2. शासकीय उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय ढोंगा

    • पहली पाली: 450 में से 381 छात्र उपस्थित, 69 अनुपस्थित
    • दूसरी पाली: 450 में से 380 छात्र उपस्थित, 70 अनुपस्थित

अधिकारियों का बयान

डिप्टी कलेक्टर सुशील कुमार तोमर ने कहा कि MPPSC परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई। परीक्षा केंद्रों पर तहसीलदार, एसडीएम, एडीएम और उड़नदस्ता टीम लगातार निगरानी कर रही थी।

Exit mobile version