Site icon Channel 009

सीहोर में सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन: 37 शादियां, 229 निकाह संपन्न

सीहोर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत ग्राम जताखेड़ा में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इस आयोजन में 37 जोड़ों की शादी हुई और 229 निकाह पढ़ाए गए।

मंत्री ने दिया आशीर्वाद

इस कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और योजना के तहत 49,000 रुपये के चेक प्रदान किए। कलेक्टर बालागुरू के ने भी सभी नवदंपतियों को सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।

बेटियां अब बोझ नहीं, वरदान बन गई हैं – मंत्री

राजस्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू होने के बाद से बेटियां अब बोझ नहीं, बल्कि वरदान बन गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है और लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये दिए जा रहे हैं।

जनकल्याण योजनाओं का लाभ सभी को

उन्होंने बताया कि सरकार जनकल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है और मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत पात्र लाभार्थियों को इन योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।

सम्मेलन में मौजूद अधिकारी और जनप्रतिनिधि

इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष नावड़ी बाई, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल अरोरा, जिला पंचायत सदस्य शंकर पटेल, सरपंच शीला कैलाश वर्मा, एसडीएम तन्मय वर्मा और जनपद पंचायत सीईओ नमिता बघेल समेत कई अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version