Site icon Channel 009

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव 2025: मतगणना में धांधली का आरोप, कांग्रेस ने की दोबारा मतदान की मांग

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव 2025 में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 की मतगणना को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए दोबारा चुनाव कराने की मांग की है।

कांग्रेस का आरोप – गिनती में गड़बड़ी

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पारस मीरा राजवाड़े ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि:

  • मतगणना एजेंटों को बाहर निकाल दिया गया, जिससे पारदर्शिता नहीं रही।
  • गणना पर्ची निर्धारित प्रारूप में नहीं दी गई, बल्कि हाथ से लिखी हुई पर्चियां दी गईं।
  • कुछ मतदान केंद्रों में सिर्फ निर्दलीय प्रत्याशी के वोट दर्ज किए गए, बाकी प्रत्याशियों के मतों की जानकारी नहीं दी गई।

भाजपा समर्थित प्रत्याशी को जिताने का आरोप

कांग्रेस का आरोप है कि मतदान कर्मियों ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी को जिताने के लिए पक्षपात किया। करीबी मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी के वोट भाजपा प्रत्याशी के खाते में जोड़ दिए गए।

पुन: मतदान नहीं हुआ तो जाएगी हाईकोर्ट

कांग्रेस ने साफ कहा है कि यदि पुन: मतदान नहीं कराया गया, तो इस मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी।

जनपद पद के प्रत्याशी ने भी जताई आपत्ति

ग्राम पंचायत मानिक प्रकाशपुर से जनपद पद के प्रत्याशी धनसु तिर्की ने भी मतगणना में पक्षपात का आरोप लगाया है। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर पुन: मतगणना कराने की मांग की है।

अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले पर क्या निर्णय लेता है।

Exit mobile version