समस्या: रेलवे फाटक नहीं, 5 KM का चक्कर
गोंडा कचहरी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर कोई रेलवे फाटक नहीं है। इस वजह से गांव के 10,000 से ज्यादा लोगों को स्कूल, अस्पताल और बाजार जाने के लिए 5 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता था। खासतौर पर छात्रों, व्यापारियों और मरीजों को इससे बहुत परेशानी होती थी।
ग्राम प्रधान ने उठाई आवाज, डीएम ने लिया संज्ञान
ग्राम प्रधान ऊषा देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने 3 फरवरी 2025 को डीएम नेहा शर्मा से मिलकर अंडरपास बनाने की मांग रखी। डीएम ने तुरंत रेलवे अधिकारियों को पत्र भेजकर किलोमीटर 663/9/12 पर पुल संख्या 357 के पास अंडरपास बनाने का प्रस्ताव दिया।
रेलवे ने दी हरी झंडी, जल्द बनेगा अंडरपास
रेलवे प्रशासन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। अंडरपास बनने के बाद गांव से शहर की दूरी सिर्फ 500 मीटर रह जाएगी और लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
नतीजा: ग्रामीणों का सफर होगा आसान
इस अंडरपास से गांव के लोगों को न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि उनका सफर भी सुरक्षित और सुविधाजनक बनेगा। डीएम नेहा शर्मा की तत्परता से यह समस्या जल्द ही हल होने जा रही है।