Site icon Channel 009

राजस्थान विधानसभा में गैस सिलेंडर सब्सिडी पर हंगामा

Rajasthan Assembly Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में उज्ज्वला योजना को लेकर जोरदार बहस हुई। विधायक रामकेश मीणा ने सवाल उठाया कि गंगापुर सिटी में 1.75 लाख लोग योजना के पात्र हैं, लेकिन सिर्फ 1668 लोगों को ही इसका लाभ मिला

सरकार का जवाब

इस सवाल का जवाब मंत्री सुमित गोदारा ने दिया। उन्होंने बताया कि:

  • गंगापुर सिटी में 74 हजार गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
  • 550 और कनेक्शन जल्द जारी किए जाएंगे।
  • राजस्थान में अब तक 73.82 लाख लोग उज्ज्वला योजना का लाभ ले चुके हैं।
  • प्रदेश में लाभार्थियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिल रहा है।
  • देशभर में अब तक 10.33 करोड़ कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब

टीकाराम जूली ने गैस सिलेंडर सब्सिडी को लेकर सरकार से जवाब मांगा, लेकिन स्पीकर ने उन्हें शांत रहने को कहा। इसके बाद कुछ देर सदन में हंगामा हुआ, लेकिन कार्यवाही फिर सुचारू रूप से चलने लगी।

Exit mobile version