कैसे हुई कार्रवाई?
पटवारी दिग्विजय सिंह परिहार ने रिश्वत लेने के लिए पटवारी प्रहलाद वर्मा के किराए के घर को ठिकाना बनाया था। जैसे ही पटवारी प्रहलाद परिहार ने शिकायतकर्ता से 23 हजार रुपए लिए, लोकायुक्त टीम ने तुरंत दोनों पटवारियों को गिरफ्तार कर लिया।
क्या था मामला?
छिरवाहा गांव के शंकर लोधी से नामांतरण और वसीयत के काम के लिए पटवारी प्रहलाद परिहार ने 25 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी।
शंकर लोधी पहले ही 2,000 रुपए दे चुका था। बाकी 23,000 रुपए देने के लिए उसने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की।
लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा
आज जब शंकर लोधी ने बची हुई रिश्वत पटवारी को दी, तो लोकायुक्त टीम ने तुरंत दबिश देकर दोनों पटवारियों को पकड़ लिया।
यह लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिससे भ्रष्टाचारियों में डर का माहौल बन गया है।