Site icon Channel 009

23 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

शिवपुरी (MP): मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा है।

कैसे हुई कार्रवाई?

पटवारी दिग्विजय सिंह परिहार ने रिश्वत लेने के लिए पटवारी प्रहलाद वर्मा के किराए के घर को ठिकाना बनाया था। जैसे ही पटवारी प्रहलाद परिहार ने शिकायतकर्ता से 23 हजार रुपए लिए, लोकायुक्त टीम ने तुरंत दोनों पटवारियों को गिरफ्तार कर लिया

क्या था मामला?

छिरवाहा गांव के शंकर लोधी से नामांतरण और वसीयत के काम के लिए पटवारी प्रहलाद परिहार ने 25 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी

शंकर लोधी पहले ही 2,000 रुपए दे चुका था। बाकी 23,000 रुपए देने के लिए उसने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की

लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

आज जब शंकर लोधी ने बची हुई रिश्वत पटवारी को दी, तो लोकायुक्त टीम ने तुरंत दबिश देकर दोनों पटवारियों को पकड़ लिया

यह लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिससे भ्रष्टाचारियों में डर का माहौल बन गया है।

Exit mobile version