Site icon Channel 009

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव: दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, घायल जवान ने डाला वोट, बुजुर्गों में दिखा जबरदस्त उत्साह

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग पूरी हो गई है। इस चुनाव में ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य चुने गए।

घायल जवान ने भी निभाया लोकतांत्रिक कर्तव्य

बीजापुर जिले में चुनाव के दौरान एक प्रेरणादायक तस्वीर सामने आई। IED ब्लास्ट में घायल एक जवान ने मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाला। जवान के इस हौसले को देखकर लोग उनकी सराहना कर रहे हैं।

बुजुर्गों में भी दिखा चुनाव का जोश

मतदान में बुजुर्गों का भी जोश देखने लायक था। लेकिन कुछ जगहों पर मतदान केंद्रों में व्हीलचेयर की सुविधा नहीं होने से बुजुर्ग मतदाताओं को परेशानी हुई। बिलासपुर जिले के बचरवार हाई स्कूल में 85 साल की बुजुर्ग महिला तीजा बाई कवर जब अपने बेटे कुशल सिंह के साथ ऑटो से मतदान केंद्र पहुंचीं, तो वहां व्हीलचेयर नहीं थी। इस पर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी रवि त्रिपाठी ने बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर मतदान केंद्र के अंदर पहुंचाया और उन्हें मतदान कराने में मदद की।

इन ब्लॉकों में हुई वोटिंग

बिल्हा, पेंड्रा, लोरमी, नवागढ़, मालखरौदा, पोड़ी-उपरोड़ा, खरसिया, धरमजयगढ़, बिलाईगढ़, रामानुजनगर, प्रेमनगर, बलरामपुर, सीतापुर, मैनपाट, मनेन्द्रगढ़, जशपुर, मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी, धरसींवा, तिल्दा-नेवरा, कसडोल, छुरा, पिथौरा, बागबहरा, कुरूद, पाटन, बालोद, छुरिया, खैरागढ़, मोहला, बोडला, पंडरिया, फरसगांव, माकड़ी, बस्तर, लोहंडीगुड़ा, भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल, कटेकल्याण, छिंदगढ़, भोपालपटनम और ऊसूर में वोटिंग हुई।

नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुबह 6:45 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान हुआ, जबकि अन्य इलाकों में वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया। बस्तर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।

पहले चरण की वोटिंग और अंतिम चरण की तैयारी

पहले चरण में 17 फरवरी को 53 विकासखंडों में चुनाव हुआ था, जिसमें 81% से अधिक मतदान दर्ज किया गया। इस दौरान 27,210 पंच, 3,605 सरपंच, 911 जनपद सदस्य और 149 जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव हुआ। इसके लिए 9,873 मतदान केंद्र बनाए गए थे। अब अंतिम चरण की वोटिंग 23 फरवरी को होगी।

Exit mobile version