Site icon Channel 009

नुक्कड़ नाटक के जरिए बाल विवाह रोकने का संदेश

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह रोकथाम अभियान के तहत 8 दिवसीय नुक्कड़ नाटक श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस अभियान को आवाज संस्था द्वारा संचालित किया गया।

इस दौरान शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया।

नाटक का आयोजन मकरोनिया के पद्माकर चौकी और सागर रेलवे स्टेशन पर किया गया। इसके बाद चकराघाट में मुख्य अतिथियों के सामने प्रस्तुति देकर अभियान का समापन किया गया।

संस्था की जिला समन्वयक मालती पटेल ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के जरिए टीम ने अलग-अलग स्थानों पर लोगों को बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किया।

Exit mobile version