Site icon Channel 009

जयपुर में पानी की समस्या खत्म करने के लिए सरकार का बड़ा कदम

जयपुर। पानी की कमी से परेशान जयपुर के लोगों के लिए सरकार ने राहत भरी खबर दी है। बीसलपुर से जयपुर तक 1886 करोड़ रुपए की लागत से नई पाइपलाइन बिछाने का फैसला लिया गया है, जिससे अगले 30 साल तक पानी की कोई चिंता नहीं रहेगी।

क्यों जरूरी है नई पाइपलाइन?

बीसलपुर से जयपुर तक करीब 15 साल पुरानी पाइपलाइन में कई बार लीकेज की समस्या आई है। जब भी पाइपलाइन लीक होती है, तो मरम्मत के दौरान शहर में 2-3 दिन तक पानी की भारी किल्लत हो जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने नई पाइपलाइन बिछाने का फैसला किया है, जो 2029 तक पूरी हो जाएगी।

शहर को मिलेगा ज्यादा पानी

फिलहाल, जयपुर को पुरानी पाइपलाइन से रोजाना 50 करोड़ लीटर पानी मिल रहा है। नई पाइपलाइन बनने के बाद यह बढ़कर 70 करोड़ लीटर हो जाएगा, जिससे कुल पानी की आपूर्ति 120 करोड़ लीटर तक पहुंच जाएगी।

परियोजना से जुड़े अधिकारी

  • कन्हैया लाल चौधरी – जलदाय मंत्री
  • मनीष बेनीवाल – मुख्य अभियंता (शहरी)
  • शुभांशु दीक्षित – अतिरिक्त मुख्य अभियंता
  • सुधीर वर्मा – अधीक्षण अभियंता (बीसलपुर प्रोजेक्ट)

पुरानी पाइपलाइन में लीकेज की समस्या

2023 में पाइपलाइन कई बार लीक हुई, जिससे 80 घंटे तक पानी की आपूर्ति ठप रही। इससे पहले भी 45 घंटे तक पानी की किल्लत हो चुकी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पाइपलाइन में 37 लीकेज हैं, जिन्हें अस्थायी रूप से रोका गया है। लेकिन अब नई पाइपलाइन बिछने के बाद जयपुरवासियों को इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।

Exit mobile version