Site icon Channel 009

जयपुर में स्टैच्यू सर्किल पर पलटी कार, बिजनेसमैन की मौत:अचानक सामने आ गया था कुत्ता, बचाने के चलते बिजली के पोल से टकराए

जयपुर में शुक्रवार सुबह स्टैच्यू सर्किल पर तेज रफ्तार कार पलट गई। रोड पर अचानक आए कुत्ते को बचाने के चलते कार बिजली पोल से टकराई। एयर बैग खुलने के बाद भी कार सवार युवक की मौत हो गई। एक्सीडेंट थाना (साउथ) पुलिस ने परिजनों के लिखित में देने पर बिना केस दर्ज किए शव परिजनों को सौंप दिया। सिर्फ पंचनामा किया गया।

शव की पहचान

एचओ एक्सीडेंट थाना (साउथ) सुभाष चन्द बिश्नोई ने बताया- हादसे में जय सुरोलिया (24) पुत्र रवि कुमार निवासी शिवाजी स्टेडियम नई दिल्ली की मौत हो गई। मृतक जय होटल कारोबार से जुड़े हुए थे।

एक्सीडेंट का विवरण

शुक्रवार सुबह करीब 4:45 बजे जय अपनी फॉक्सवैगन कार से स्टैच्यू सर्किल से जा रहे थे। रास्ते में एक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के लिए उन्होंने कार की ओवर स्पीड की और बिजली पोल से टकरा दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के एयर बैग खुलने के साथ ही बिजली पोल टूटकर नीचे गिर गया।

परिवार की प्रतिक्रिया

पुलिस ने एक्सीडेंट में जय सुरोलिया की मौत की सूचना परिजनों को दी। उन्होंने केस दर्ज करवाने से मना कर दिया और पोस्टमार्टम भी नहीं

Exit mobile version