Site icon Channel 009

राजसमंद की घोषणाएं कागजों में अटकी, हकीकत में कुछ नहीं बदला

राजसमंद जिले के लिए पिछले बजट में कई योजनाओं की घोषणा हुई थी, लेकिन आज तक कोई भी योजना धरातल पर नहीं उतर पाईकहीं जमीन फाइनल नहीं हो रही तो कहीं बजट की कमी आड़े आ रही है। इससे लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं

22 साल से सिर्फ घोषणाओं में घूम रही बेड़च का नाका योजना

खारी फीडर टेंडर में फंसा

पशु चिकित्सालय का बजट नहीं आया

स्टोन मंडी की जमीन भी तय नहीं

निष्कर्ष

राजसमंद जिले की कई घोषणाएं सिर्फ कागजों में ही घूम रही हैंकोई काम आगे नहीं बढ़ रहा, जनता सिर्फ इंतजार कर रही है। जब तक सरकार और प्रशासन गंभीरता से कदम नहीं उठाते, तब तक ये योजनाएं सिर्फ घोषणाएं ही बनी रहेंगी

Exit mobile version