महाकुंभ से लौट रही थी महिला
मृतक महिला रांची की रहने वाली थी। वह अपने परिवार के साथ महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गई थी। वापसी में वे अपने रिश्तेदार अशोक सोनी के घर तपकरा आ रहे थे। लेकिन रास्ते से अनजान होने के कारण वे तपकरा बस स्टैंड के बजाय घनश्याम नगर में उतर गए।
जब वे घनश्याम नगर से तपकरा बस स्टैंड की ओर जा रहे थे, तभी लावाकेरा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अनियंत्रित पिकअप से दुकानों को भी नुकसान
तपकरा थाना प्रभारी खोमराज सिंह ठाकुर ने बताया कि पिकअप लावाकेरा की ओर से आ रही थी, तभी अचानक उसका टायर फट गया और वह बेकाबू हो गई। महिला को रौंदने के बाद पिकअप ने कई दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया।
पिकअप का मालिक सिंगीबहार निवासी लक्ष्मण गुप्ता बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।