Site icon Channel 009

अंबेडकर ब्रिज पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने ली युवक की जान

भोपाल: राजधानी भोपाल के अंबेडकर ब्रिज (जीजी फ्लाईओवर) पर शनिवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह इस ब्रिज पर हुई पहली मौत बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा?

  • मृतक 26 वर्षीय निरंजन प्रजापति मंडीदीप का रहने वाला था और सॉफ्टवेयर डेवलपर था।
  • 10 दिन पहले ही उसकी नौकरी लगी थी।
  • वह कोहेफिजा स्थित ऑफिस से अपने घर मंडीदीप लौट रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया।
  • तेज रफ्तार इको कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक डीएसपी की कार से टकरा गई।
  • गिरते ही उसका हेलमेट निकल गया और पीछे से आ रही कार की चपेट में आ गया।
  • युवक का सिर कार के बोनट में फंस गया और कार 20 मीटर तक उसे घसीटते हुए ले गई।
  • गर्दन कटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

कार चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

हादसे के बाद कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश कर रही है।

Exit mobile version