Site icon Channel 009

लोको पायलटों का अनोखा विरोध: बिना खाना खाए चला रहे ट्रेन

जबलपुर: पश्चिम मध्य रेलवे के लोको पायलटों ने अनोखे तरीके से विरोध जताया और बिना खाना खाए ट्रेन चलाई। वे माइलेज भत्ते में भेदभाव को लेकर 36 घंटे की भूख हड़ताल पर हैं। गुरुवार को रनिंग रूम में खाना नहीं बना, और रनिंग स्टाफ ने भी इसमें शामिल होकर बिना भोजन किए ड्यूटी की

जनवरी 2024 में बढ़ना था माइलेज भत्ता

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (WCR) के अनुसार, जनवरी 2024 में माइलेज भत्ता 25% बढ़ना था, लेकिन अब तक रेलवे ने कोई फैसला नहीं लिया। इससे नाराज लोको पायलटों ने जबलपुर स्टेशन पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी के बाद ड्यूटी पर चले गए।

भत्तों में बढ़ोतरी की मांग

रनिंग कर्मियों का कहना है कि महंगाई बढ़ रही है, लेकिन रेलवे भत्ते नहीं बढ़ा रहा। माइलेज अलाउंस और सुविधाओं में सुधार की मांग की जा रही है। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (WCR) के जोनल सेक्रेटरी वी.के. जैन ने बताया कि लोको पायलट शुक्रवार शाम 7 बजे तक बिना खाना खाए ट्रेन चलाते रहेंगे। मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

Exit mobile version