जनवरी 2024 में बढ़ना था माइलेज भत्ता
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (WCR) के अनुसार, जनवरी 2024 में माइलेज भत्ता 25% बढ़ना था, लेकिन अब तक रेलवे ने कोई फैसला नहीं लिया। इससे नाराज लोको पायलटों ने जबलपुर स्टेशन पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी के बाद ड्यूटी पर चले गए।
भत्तों में बढ़ोतरी की मांग
रनिंग कर्मियों का कहना है कि महंगाई बढ़ रही है, लेकिन रेलवे भत्ते नहीं बढ़ा रहा। माइलेज अलाउंस और सुविधाओं में सुधार की मांग की जा रही है। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (WCR) के जोनल सेक्रेटरी वी.के. जैन ने बताया कि लोको पायलट शुक्रवार शाम 7 बजे तक बिना खाना खाए ट्रेन चलाते रहेंगे। मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा।