Site icon Channel 009

किसानों के लिए डिजिटल फार्मर आईडी, अब आसानी से मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

छत्तीसगढ़ सरकार कृषि क्षेत्र में डिजिटल बदलाव ला रही है। इसके तहत एग्री स्टेक परियोजना शुरू की गई है, जिसके जरिए हर किसान की डिजिटल फार्मर आईडी (किसान कार्ड) बनाई जा रही है। इसके साथ ही किसानों की कृषि भूमि को आधार से जोड़ा जाएगा, जिससे वे केंद्र सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ उठा सकेंगे।

किन योजनाओं का मिलेगा फायदा?

डिजिटल फार्मर आईडी बनने के बाद किसान को ये सरकारी योजनाएं सीधे मिलेंगी:

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • उर्वरक अनुदान
  • मृदा स्वास्थ्य कार्ड
  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
  • कृषि यंत्र अनुदान

कैसे बनेगी फार्मर आईडी?

ग्राम पंचायतों में लोक सेवा केंद्र (CSC) के जरिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जहां कृषि विभाग के अधिकारी और पटवारी किसानों की फार्मर आईडी बनाएंगे।

किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?

किसानों को फार्मर आईडी बनवाने के लिए ये दस्तावेज देने होंगे:
बी-1 और खसरा दस्तावेज (कृषि भूमि से जुड़ी जानकारी)
ऋण पुस्तिका
आधार से लिंक मोबाइल नंबर (जिस पर OTP आएगा)

क्या फायदे होंगे?

  • कृषि ऋण और सरकारी योजनाओं के आवेदन में आसानी होगी।
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त सीधे फार्मर आईडी के आधार पर मिलेगी।

11 अंकों की यूनिक आईडी मिलेगी

हर किसान को आधार आधारित 11 अंकों की विशिष्ट किसान आईडी दी जाएगी, जिससे वह अपनी पहचान डिजिटल रूप से प्रमाणित कर सकेगा।

Exit mobile version