Site icon Channel 009

राजस्थान सरकार ने गौशालाओं की अनुदान राशि बढ़ाई

राजस्थान सरकार ने गौशालाओं की अनुदान राशि में 15% की बढ़ोतरी की है। अब बड़े गौवंश को 50 रुपए और छोटे गौवंश को 25 रुपए प्रतिदिन मिलेंगे। पहले यह राशि 44 और 22 रुपए थी। इस फैसले से गौवंश के लिए चारा-पानी और छाया की बेहतर व्यवस्था हो सकेगी।

सिरोही जिले के हजारों गौवंश को लाभ

सिरोही जिले की 41 गौशालाओं में रहने वाले 31,445 गौवंश को इस योजना का लाभ मिलेगा। इनमें 23,286 बड़े गौवंश और 8,159 छोटे गौवंश शामिल हैं।

बजट 2025 में क्या बदलाव हुआ?

  • बड़े गौवंश को अब 50 रुपए प्रतिदिन मिलेंगे (पहले 44 रुपए थे)।
  • छोटे गौवंश को 25 रुपए प्रतिदिन मिलेंगे (पहले 22 रुपए थे)।
  • सिरोही जिले की 41 गौशालाओं के 31,445 गौवंश को सीधा लाभ मिलेगा।

अनुदान बढ़ने के फायदे

✅ गौशाला संचालकों को वित्तीय राहत मिलेगी।
✅ गौवंश की देखरेख बेहतर होगी
✅ गौवंश को अच्छा चारा-पानी मिलेगा
पशुपालन क्षेत्र को मजबूती मिलेगी।
नई गौशालाएं खोलने के प्रयास होंगे।

कैसे दी जाती है अनुदान राशि?

  • पहले गौशालाओं की भौतिक जांच होती है।
  • जिला गोपालन समिति की बैठक में निर्णय लिया जाता है।
  • इसके बाद अनुदान जारी किया जाता है।

सर्दियों में गौवंश को मिलेगा बाजरा

सरकार ने गौवंश के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सर्दियों में बाजरा देने की भी घोषणा की है। इससे गौवंश को अच्छी सेहत मिलेगी

गौशालाओं के लिए 12 महीने की अनुदान योजना की मांग

गौशाला संचालकों ने अनुदान को 9 महीने से बढ़ाकर 12 महीने करने की अपील की है, ताकि सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गौवंश गौशालाओं में रह सकें और कोई दुर्घटना न हो

Exit mobile version