Site icon Channel 009

निलंबित लेखपाल सावन कुमार के गैंग पर फिर मुकदमा, रंगदारी मांगने का आरोप

बरेली: निलंबित चकबंदी लेखपाल सावन कुमार और उसके गैंग पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि गैंग के सदस्यों ने जबरन जमीन पर कब्जा किया और मालिक से 15 लाख रुपये की रंगदारी वसूली। अब 50 लाख रुपये और मांग रहे हैं। विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की गई। आईजी डॉ. राकेश सिंह के आदेश पर थाना कैंट पुलिस ने 10 नामजद समेत 15 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गैंग के लोगों ने किया जबरन कब्जा

शिकायतकर्ता इमरान खां (निवासी: मोहल्ला कांकरटोला, बारादरी) ने आईजी को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने 2005 में मोहनपुर (थाना कैंट क्षेत्र) में जमीन खरीदी थी। तब से वे उसी जमीन पर रह रहे थे। 2020 में लेखपाल सावन कुमार की तैनाती हुई और उसके गैंग के लोग इमरान पर जमीन बेचने का दबाव डालने लगे

आरोपियों में इलियास खां, इदरीश खां, इसरार खां, शमशेर खां, शमशाद खां, मोबिन खां, शाइस्ता, रईस मियां, नईम खां, नदीम खां और पांच अज्ञात लोग शामिल हैं। जब इमरान ने जमीन बेचने से मना किया, तो गैंग ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया

मारपीट और जानलेवा हमला

इमरान की शिकायत पर पहले भी थाना कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कब्जा मुक्त कराया था। लेकिन कुछ दिन पहले गैंग ने दोबारा आकर 15 लाख रुपये जबरन वसूल लिए और अब 50 लाख रुपये और मांग रहे हैं

16 फरवरी को शाम 5 बजे गैंग के लोग इमरान की जमीन पर पहुंचे, लाठी-डंडों से मारपीट की, गला दबाया और बंदूक तान दी। एक फायर मिस हो गया, लेकिन जैसे-तैसे इमरान वहां से भागे। पीछा करते हुए गैंग ने दूसरा फायर भी किया और जान से मारने की धमकी दी।

अब पुलिस ने इस मामले में 10 नामजद और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है

Exit mobile version