अस्पताल के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़
शुक्रवार को रवि पांडे को अचानक हार्ट अटैक आया। परिवारवालों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। हालत गंभीर होने पर उन्हें इंदौर रेफर किया गया। जैसे ही यह खबर फैली, भाजपा विधायक अरुण भीमावद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए।
स्वास्थ्य को लेकर अपडेट
रवि पांडे ने शुक्रवार रात खुद अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी और कार्यकर्ताओं से अस्पताल न आने की अपील की।
डॉक्टरों का बयान
शाजापुर अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि रवि पांडे को दिल का दौरा पड़ा था। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें इंदौर भेजा गया। फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है और इलाज जारी है।