क्या है विवाद?
शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दौरान अविनाश गहलोत ने कहा कि कांग्रेस अपनी योजनाओं का नाम “आपकी दादी” इंदिरा गांधी के नाम पर रखती थी। इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आपत्ति जताई और कांग्रेस विधायक हंगामा करने लगे।
सदन में हंगामा और निलंबन
कांग्रेस विधायकों ने इस टिप्पणी को सदन के रिकॉर्ड से हटाने और मंत्री से माफी की मांग की। विवाद इतना बढ़ गया कि तीन बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। बाद में 6 कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया गया।
भाजपा का पलटवार
भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि “दादी” सम्मानजनक शब्द है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर कांग्रेस को यह शब्द पसंद नहीं, तो वे पता करेंगे कि पारसी में दादी को क्या कहते हैं और फिर वही शब्द इस्तेमाल करेंगे।
कांग्रेस का धरना और रातभर विरोध
मंत्री से माफी की मांग को लेकर कांग्रेस के 6 निलंबित विधायकों ने विधानसभा में ही धरना दिया और रातभर वहीं रुके। कांग्रेस का कहना है कि जब तक माफी नहीं मिलती, वे विरोध जारी रखेंगे।
भाजपा-कांग्रेस में सियासी तकरार जारी
भाजपा ने कांग्रेस के विरोध को राजनीतिक नाटक बताया और कहा कि कांग्रेस मामले को बेवजह तूल दे रही है। वहीं, कांग्रेस ने इसे पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान करार दिया और बयान पूरी तरह से हटाने की मांग दोहराई।